ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटमंडी सचिव के निलंबन तक बंद रहेगा गल्ला व्यापार

मंडी सचिव के निलंबन तक बंद रहेगा गल्ला व्यापार

मंडी सचिव व व्यापारियों के बीच विवाद में व्यापारियों पर दर्ज रिपोर्ट के विरोध में बुधवार को एक बैठक गणेशबाग में हुई। बैठक में गल्ला व्यापार समिति अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि मंडी सचिव लगातार...

मंडी सचिव के निलंबन तक बंद रहेगा गल्ला व्यापार
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 26 Aug 2020 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडी सचिव व व्यापारियों के बीच विवाद में व्यापारियों पर दर्ज रिपोर्ट के विरोध में बुधवार को एक बैठक गणेशबाग में हुई। बैठक में गल्ला व्यापार समिति अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि मंडी सचिव लगातार व्यापारियों का शोषण करते आ रहे हैं। विरोध पर व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ धमकी दी जाती है। मंगलवार को बिजली कनेक्शन कटवाने का विरोध हुआ। क्योकि ऐसे व्यापारियो के कनेक्शन काट दिए गए, जिन्होंने निजी तौर पर कनेक्शन लिए थे। मंडी सचिव ने पुलिस को बुलाकर खुद की कमियां छिपाने के प्रयास किए हैं। मंडी के एक कर्मचारी के माध्यम से अवैध वसूली कराई जाती है। चेताया कि जिन 17 व्यापारियों पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस रिपोर्ट को जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक जिले का गल्ला व्यापार पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके अलावा मंडी सचिव का निलबंन किया जाए। क्योकि ऐसे अधिकारी के रहते हुए व्यापारी गल्ला कारोबार नहीं करेंगे। इस मौके पर आनंद अग्रवाल, गुलाब गुप्ता, श्यामलाल सिंह, बृजकिशोर शिवहरे, संजय केसरवानी, संतोष केसरवानी, रज्जन गुप्ता, विनोद गुप्ता, लक्ष्मी केसरवानी, मनोज केसरवानी, पवनेश गुप्ता, राजेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें