ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटकिसान सरकारी खरीद केन्द्रो में ही लाकर बेचें अपना गेहूं

किसान सरकारी खरीद केन्द्रो में ही लाकर बेचें अपना गेहूं

चित्रकूट। संवाददाता डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मंगलवार गेहूं खरीद केंद्र पहाड़ी किसान सेवा...

किसान सरकारी खरीद केन्द्रो में ही लाकर बेचें अपना गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 12 May 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मंगलवार गेहूं खरीद केंद्र पहाड़ी किसान सेवा सहकारी समिति उत्तरी व दक्षिणी समेत साधन सहकारी समिति सरधुवा का निरीक्षण करते हुए किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि केंद्रों पर किसानों के बैठने के स्थान, पीने का पानी समुचित व्यवस्था कराई जाए। गांव में प्रधानों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए कि सभी किसान अपना गेहूं केंद्रों पर लाकर बेचें।

डीएम को केंद्र प्रभारी किसान सेवा सहकारी समिति दक्षिणी ने बताया कि 28 किसानों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें अब तक आठ किसानों ने गेहूं बेचा है। जिसमें अब तक 29650 कुंतल खरीद की गई है। इसी तरह केंद्र प्रभारी उत्तरी ने बताया कि 205 किसानों के पंजीकरण हैं। जिसमें 33 किसानों ने गेहूं बेचा है। जिसमें 31 किसानों का पीएफएम के माध्यम से भुगतान भी हो चुका है। 15035 कुंतल की खरीद हुई है। साधन सहकारी समिति सरधुआ प्रभारी ने बताया कि 94 किसानों के पंजीकरण में अब तक 16 किसानों ने गेहूं बेचा है। जिसमें 712 कुंतल की खरीद की गई है। डीएम ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए किसानों को सभी संबंधित आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति कुंतल गेहूं की खरीद की जाए। खरीद पर किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस जयदेव सिंह, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें