DM Shivsharanappa Inspects Barua Dam Works Quality Assurance and Water Availability for Farmers चित्रकूट में बरुआ डैम से रबी में सिंचाई को मिलेगा पर्याप्त पानी, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsDM Shivsharanappa Inspects Barua Dam Works Quality Assurance and Water Availability for Farmers

चित्रकूट में बरुआ डैम से रबी में सिंचाई को मिलेगा पर्याप्त पानी

Chitrakoot News - डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने बरुआ डैम पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सभी प्रमुख कार्य जैसे बांध का पुनरोद्धार और गाइड वाल का काम पूरा हो चुका है। केवल पेंटिंग का काम बाकी है। डैम में चार मिलियन घन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 26 Dec 2024 11:38 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में बरुआ डैम से रबी में सिंचाई को मिलेगा पर्याप्त पानी

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सिंचाई प्रखंड प्रथम कर्वी अंतर्गत बरुआ डैम पर कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौजूद जूनियर इंजीनियर ने अवगत कराया कि डैम में स्वीकृत परियोजना बांध का पुनरोद्धार, गाइड वाल, रेन शूट, सीपेज ड्रेन आदि के सभी कार्य कराए जा चुके हैं। केवल गाइड वाल एवं पैरापेट की पेंटिंग का कार्य शेष रह गया है, जिसे जल्द ही पूर्ण कराया जाएगा। डीएम ने कार्यों की प्रथम दृष्ट्या गुणवत्ता सही पाई। डैम के टॉप पर सड़क नवीनीकरण का कार्य कराया गया है, यह भी प्रथम दृष्ट्या सही मिला। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्वक कराया जाए। निरीक्षण दौरान पाया गया कि डैम में निर्धारित क्षमता का चार मिलियन घन मीटर पानी उपलब्ध है। अवगत कराया गया कि रबी फसल की सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी दिया जाएगा। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।