चित्रकूट में विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाए मॉडल
Chitrakoot News - चित्रकूट में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने अपने मॉडल प्रस्तुत किए। बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर...

चित्रकूट। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा सत्र की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में सहभागिता निभाई। छात्र-छात्राओं ने तैयार कर लाए गए अपने मॉडल प्रस्तुत किए। अतिथियों को संबंधित मॉडलों के प्रयोग की जानकारी दी। प्रतियोगिता में बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बेडीपुलिया कर्वी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद में अपना परचम फहराया। विद्यालय के विज्ञान प्रमुख आचार्य धीरेन्द्र वाजपेयी ने बताया कि छात्र मृत्युंजय व अभिजीत पाल ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मयंक पांडेय व अनुज सिंह ने सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान पाया।
इसी तरह सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोढ़वारा की छात्रा श्रेया केसरवानी ने जूनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल प्रस्तुति के लिए द्वितीय स्थान हासिल किया। डीआईओएस रविशंकर ने सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पांडेय, अध्यक्ष कमलाकांत उपाध्याय, प्रबंधक श्यामसुंदर मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, मीडिया प्रभारी विश्वास पांडेय, लोढ़वारा विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह, अध्यक्ष श्वेता सिंह, प्रबंधक डा प्रमिला मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद्मा सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं को मिली कामयाबी पर खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




