District Administration Prepares for Peaceful Celebration of Ramleela Navratri and Dussehra in Chitrakoot चित्रकूट में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं, अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsDistrict Administration Prepares for Peaceful Celebration of Ramleela Navratri and Dussehra in Chitrakoot

चित्रकूट में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं, अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई

Chitrakoot News - चित्रकूट में रामलीला, शारदीय नवरात्र और विजयदशमी के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। प्रशासन ने त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की चेतावनी दी है और अवांछित...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटThu, 18 Sep 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं, अराजकतत्वों पर होगी कार्रवाई

चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में शांतिपूर्ण तरीके से रामलीला, शारदीय नवरात्र एवं विजयदशमी का त्योहार संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन माहौल बनाने में जुट गया है। थानो में शांति कमेटी की बैठकों में प्रशासन की ओर से स्पष्ट तौर पर आगाह किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश न करे। ऐसा करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर स्थित थाना सभागार में शांति कमेटी की बैठक एसडीएम फूलचंद यादव की मौजूदगी में हुई। उन्होंने कहा कि रामलीला, नवरात्र व विजयदशमी का पर्व आस्था व सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है।

इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना सभी लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने दुर्गा पंडाल एवं रामलीला कमेटी के आयोजकों को सुरक्षा मानकों का पालन करने, पंडालों में अग्निशमन व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी प्रकार की अवांछित घटना या विवाद की स्थिति में तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। आयोजकों से ध्वनि प्रदूषण मानकों का पालन करने पर जोर दिया। कहा कि रात में निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग न किया जाए। गनींवा चौकी इंचार्ज यदुवीर सिंह ने कहा कि प्रशासन की तरफ आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारी भी स्वयंसेवकों को लगाएं। इस दौरान एसआई यदुवीर सिंह, इमरान खान, अनिल सिंह, विशाल मिश्रा, सतीशचन्द्र मिश्रा, अंकित जायसवाल, अभिषेक सोनी, ध्रुव जायसवाल, अजय, प्रकाश सोनी, हरिशचंद्र मिश्रा, भरतलाल जायसवाल, सुनील मिश्रा, दीपक जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।