सिंचाई कर रहे वृद्ध की मौत
चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद राजापुर थाना क्षेत्र के गांव नादिन कुर्मियान में ट्यूबवेल से खेतों...

चित्रकूट। हिन्दुस्तान संवाद
राजापुर थाना क्षेत्र के गांव नादिन कुर्मियान में ट्यूबवेल से खेतों की सिंचाई कर रहे किसान की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कस्बे के अस्पताल लाए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने किसान को प्रयागराज रेफर किया। परिजन उन्हें प्रयागराज ले जा रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
नादिन कुर्मियान निवासी किसान नंदलाल सिंह (70) शुक्रवार की रात बेटे शिवगोविंद के साथ खेतों की सिंचाई कर रहे थे। तभी बिजली की आवाजाही से परेशान होकर वह खेत की मेड़ पर बैठकर बिजली आने का इंतजार करने लगे। इसी बीच उन्हें सर्दी लग गई और बेहोश होकर गिर पडे। बेटे की सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें एक अस्पताल लाए। जहां से हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में भी हालत न सुधरने पर डाक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया। परिजन प्रयागराज ले जा रहे थे कि रास्ते में किसान की मौत हो गई। तहसीलदार अजय कटियार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसान की मौत के कारण स्पष्ट होंगे। सर्दी से फिलहाल मौत होना नहीं कहा जा सकता है।
