ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटबस अड्डे पर भीड़ कम, फिर भी लापरवाही

बस अड्डे पर भीड़ कम, फिर भी लापरवाही

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों से लोग सफर कम कर रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यालय के बस स्टैंड में सवारियों की भीड़ कम रहती है। गुरुवार को प्रयागराज, बांदा, फतेहपुर आदि रूट के लिए बसें खड़ी रहीं।...

बस अड्डे पर भीड़ कम, फिर भी लापरवाही
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटFri, 23 Oct 2020 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों से लोग सफर कम कर रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यालय के बस स्टैंड में सवारियों की भीड़ कम रहती है। गुरुवार को प्रयागराज, बांदा, फतेहपुर आदि रूट के लिए बसें खड़ी रहीं। जिनमें सवारियां कम थीं। बस के पास ही करीब आधा दर्जन लोग मौजूद थे। जिनमें ज्यादातर मास्क नहीं लगाए थे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों में सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सेनेटाइजर के प्रयोग पर भी जोर है। फिर भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। त्योहार नजदीक होने की वजह से अब कुछ लोग बसों से सफर भी करने लगे हैं। जबकि ज्यादातर लोग निजी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें