ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटहकीकत पर नहीं डाल पाए पर्दा, खदान मालिक समेत दो पर मुकदमा

हकीकत पर नहीं डाल पाए पर्दा, खदान मालिक समेत दो पर मुकदमा

चित्रकूट। संवाददाता चार दिन पहले भरतकूप की पत्थर खदान में हुई घटना में आखिरकार...

हकीकत पर नहीं डाल पाए पर्दा, खदान मालिक समेत दो पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटFri, 23 Jul 2021 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

चार दिन पहले भरतकूप की पत्थर खदान में हुई घटना में आखिरकार खनन कारोबारी पर्दा नहीं डाल पाए। हर बार की तरह जिम्मेदारों की दम पर खदान धंसने से मशीन चालक की मौत को सड़क हादसा दिखाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन सौदागरों की कहानी को परिजनों ने फेल कर दिया। प्रशासन के कुछ अफसरों ने भी घटना की हकीकत को जांच के दौरान खोला तो परिजन कार्रवाई के लिए सामने आए। इस मामले में मृतक भांजे ने खदान संचालक व पोकलैंड मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

बीती 19 जुलाई की रात करीब पौने दस बजे गोंडा गांव के बजनी पहाड़ में काम करते समय खदान धंसने से मशीन चालक रसूल निवासी ब्योहरी टाघर थाना बाण सागर जनपद शहडोल मध्य प्रदेश की मौत हो गई थी। जबकि उसका भांजा ईदू गंभीर रूप से घायल हो गया था। ईदू का प्रयागराज में इलाज चल रहा है। खनन कारोबारी ने भरतकूप कस्बे में डंपर की टक्कर बाइक में लगने से एक की मौत व दूसरे के घायल होने की जानकारी पुलिस व परिजनों को दी थी। जबकि पुलिस इस घटना की पूरी हकीकत से वाकिफ हो चुकी थी। घटना के दूसरे ही दिन सीओ सिटी व खनिज अधिकारी ने खदान व बैंक के पास जाकर जांच किया था। जिसमें यह हकीकत सामने आई थी कि सड़क हादसा नहीं हुआ है। चालक की मौत खदान में ही घटना के दौरान हुई है। घायल ईदू के भाई ईशुक ने भरतकूप थाने में तहरीर देकर खदान मालिक साखन सिंह व पोकलैंड मालिक नरेन्द्र सिंह निवासी राजगढ़ झांसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में बताया कि उसका भाई ईदू व मामा रसूल के साथ खदान में दुर्घटना हुई है। यह घटना खदान मालिक व पोकलैंड मालिक की लापरवाही से हुई है। नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें