
खुशबू देवी ने सीनियर वर्ग में जीती चैम्पियनशिप
संक्षेप: Chitrakoot News - चित्रकूट में राजापुर क्षेत्र की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 10 कालेजों ने भाग लिया। कपना की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में चैंपियनशिप जीती।...
चित्रकूट। संवाददाता माध्यमिक स्तर में राजापुर क्षेत्र की आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का स्व. लाला भाई पटेल इंटर कॉलेज कपना में समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 10 कालेजों की टीमों ने सहभागिता निभाई। छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीती। मेजबान लाला भाई इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिताओं में सीनियर बालिका वर्ग में कपना की छात्रा खुशबू देवी 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनी। रिया देवी जीजीआईसी राजापुर ने डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियनशिप जीती। जूनियर स्तर बालिका वर्ग में कपना की छात्रा अंशिका देवी गोलाफेक, लंबीकूद, ऊंचीकूद में प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी तरह जीजीआईसी राजापुर की छात्रा प्राची पांडेय ने भी 100 मी, 200 मी, 100 मी बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीता। रैली का समापन कपना इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आनंद कुमार व प्रधानाचार्य बछरन गोवर्धन सिंह ने किया। समापन समारोह का संचालन श्रीकेशन व्यायाम शिक्षक बरेठी ने किया। निर्णायक की भूमिका सुनील सिंह कपना, संजय यादव छीबो, जय सिंह बछरन, अजीत राजापुर, अमोल सिंह कपना, राजकरन सिंह, रामनारायण साहू पहाड़ी, कृष्णमुरारी पांडेय बक्टा खुर्द, श्यामसुंदर यादव छेछरिया खुर्द, आनन्द सिंह अशोह, आराधना यादव व्यायाम शिक्षक पिलखिनी ने निभाई। इस दौरान आदित्य कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार, अमोल सिंह, महेंद्र सिंह, अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




