ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटयुवाओं पर भारी पड़ रही पूंजीवादी व्यवस्था

युवाओं पर भारी पड़ रही पूंजीवादी व्यवस्था

चित्रकूट। संवाददाता नौजवान भारत सभा और बिगुल मजदूर दस्ता की ओर से रविवार...

युवाओं पर भारी पड़ रही पूंजीवादी व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSun, 17 Oct 2021 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

नौजवान भारत सभा और बिगुल मजदूर दस्ता की ओर से रविवार रामनगर में मेहनतकशों और युवाओं पर पूंजीवादी व्यवस्था का टूटता कहर विषय पर विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी में बिगुल मजदूर दस्ता के प्रसेन ने कहा कि पूंजीवादी व्यवस्था मेहनतकश आबादी से शिक्षा, चिकित्सा और रोज़गार जैसे बुनियादी अधिकारों को भी छीन रही है।

उन्होंने कहा कि जिले में बहुत बड़ी आबादी खेतों में मजदूरी करके व निर्माण मजदूर आदि के रूप में काम करके जीवन यापन करती है। उसके सामने आज जीविका का संकट है। पूरे इलाके में मजदूरों को संगठित करने के लिए ग्रामीण मजदूर यूनियन के गठन की प्रक्रिया तेज होगी। इसके अलावा रामनगर में एक पुस्तकालय की स्थापना की जाएगी। इस मौक पर रामसलोने, राहुल, चंद्रप्रकाश, कौशल, विजय, रोहित, अजय, पंकज, अमित, चांद, कमलेश, सुरेश, रवि, लवकुश, संजय आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें