BJP Accused of Insulting Dr Ambedkar s Constitution at SP PDA Chaupal चित्रकूट में बाबा साहब के संविधान को कुचलने में तुली भाजपा सरकार, Chitrakoot Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChitrakoot NewsBJP Accused of Insulting Dr Ambedkar s Constitution at SP PDA Chaupal

चित्रकूट में बाबा साहब के संविधान को कुचलने में तुली भाजपा सरकार

Chitrakoot News - सपा की पीडीए चौपाल में भाजपा सरकार पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान को कुचलने का आरोप लगाया गया। कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को बाबा साहब का अपमान मानते हुए माफी की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चित्रकूटFri, 27 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकूट में बाबा साहब के संविधान को कुचलने में तुली भाजपा सरकार

सपा की पीडीए चौपाल का आयोजन सपहा गांव में किया गया। जिसमें भाजपा सरकार पर बाबा साहब के संविधान को कुचलने का आरोप लगाया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सदन में गृह मंत्री ने दिए गए बयान में बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश कार्य समित सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान को भाजपा सरकार कुचलने में तुली हुई हैं। इनको बाबा साहब के नाम से ही आपत्ति होने लगी है। आरोप लगाया कि भाजपा देश को बाबा साहब के संविधान के बजाय मनुस्मृति से चलाना चाहती हैं। शैक्षणिक संस्थानों से घुन की तरह पिछड़ों, दलितों का आरक्षण सरकार खा गई। इनको एक देश एक चुनाव से स्नेह हैं, लेकिन एक देश एक संविधान और एक देश एक शिक्षा से नफ़रत हैं। कहा कि बाबा साहब के प्रति गृह मंत्री अमित शाह ने टिप्पणी कर उनका अपमान किया है। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव मान सिंह पटेल ने कहा कि बाबा साहब के प्रति भाजपा के नकली प्रेम की पोल खुल चुकी हैं। भाजपाई संविधान को नहीं मानते हैं। इस दौरान पूर्व प्रधान राम प्रसाद वर्मा, सुजीत कुशवाहा, कैलाश बौद्ध, सतेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

भीम आर्मी ने गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

मऊ। भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने शिवपुर तिराहा से गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। अवगत कराया कि केंद्रीय ग्रहमंत्री ने सदन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर गलत तरीके से टिप्पणी की है। उनके बयान से देश भर में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश हुई है। जिससे माहौल खराब हुआ है। कहा कि वह लोग बाबा साहब का अपमान नहीं सहेंगे। गृह मंत्री अपने दिए गए बयान पर माफी मांगें। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक भी जताया। प्रदर्शन में भीम आर्मी जिला संयोजक संजय गौतम, इंद्रभान आंबेडकर, अर्जुन सविता, राधेश्याम प्रजापति, जयप्रकाश, श्रीपाल प्रजापति, सुनील आंबेडकर, राजन वर्मा, रामसूरत पासवान, लंकेश, विकास, विमल, शिवप्रकाश, छोटेलाल, रामसजीवन, राजकुमार, रामकमल, नरेंद्र सविता, अशोक, मुन्नी देवी, राधा, कविता, शकुंतला देवी, अशोक कुमारी आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।