चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत। परिजन ने चिकित्सक पर लापरवाही और मनमानी पैसे मांगने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनो का आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए अपने आवास लिवा ले गए थे। जहां पर इलाज के नाम पर मनमानी पैसा मांगा गया। कुछ पैसा उन लोगों ने जमा भी कर दिया था। आरोप लगाया कि चिकित्सक की लापरवाही से मौत हुई है। राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य सड़क में चनहट-हरदौली के पास बीते 13 अगस्त को 18 वर्षीय आदेश सोनकर निवासी राजापुर को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था। वह बाइक से चनहट जा रहा था। तभी हरदौली के पास हादसा हुआ। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर होने पर परिजन लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने घायल आदेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक ने बेहतर इलाज के नाम पर अपने आवास लाने को कहा। वह लोग लेकर पहुंचे तो उनसे 90 हजार रुपये की मांग की गई। किसी तरह 70 हजार रुपये में चिकित्सक ने इलाज करने की बात स्वीकार किया। उन लोगो ने किसी तरह इलाज के लिए 40 हजार रुपये डाक्टर के पास जमा भी कर दिया। इसके बाद इलाज के दौरान घायल आदेश की मौत हो गई। आरोप लगाया कि इलाज में चिकित्सक की लापरवाही से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।