ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटदो पालियों में छह अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

दो पालियों में छह अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

चित्रकूट। संवाददाता डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अगुवाई में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड...

दो पालियों में छह अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटTue, 03 Aug 2021 05:21 AM
ऐप पर पढ़ें

चित्रकूट। संवाददाता

डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अगुवाई में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड छह अगस्त व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित टीजीटी परीक्षा 7-8 अगस्त को नकल विहीन कराने के लिए नामित सेक्टर मजिस्टेट/स्टेटिक मजिस्टेट की कलेक्ट्रेट में बैठक हुई।

डीएम ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड छह अगस्त को दो पालियों में सुबह नौ से 12 बजे तक व अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक होगी। परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया हैं। डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिए की लखनऊ विश्वविद्यालय के दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा सकुशल संपन्न कराएं। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित परीक्षा टीजीटी 7-8 अगस्त को दो पालियों में कराई जाएगी। जिसमें प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक व द्वितीय पाली 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि तैनात सेक्टर मजिस्टेट व केन्द्र प्रतिनिधि कोषागार के डबल लाक से परीक्षा शुरू होने से दो घंटा पूर्व पहुंच कर हर पाली के प्रश्न पत्र ओएमआरशीट के शील्ड बंद पैकेट प्राप्त करेंगे। इसके बाद गोपीनीय पैकेट को परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्टेट, पर्यवेक्षक व केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व उपलब्ध कराएंगे। निर्धारित समय पर केन्द्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षक व स्टेटिक मजिस्टेट, पर्यवेक्षक के सामने खुलवाएंगे। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय की वीडियो रिकार्डिग कराएं। परीक्षा हो जाने के बाद उसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी को देगें। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के नजर में होगी। परीक्षा बाद लिखित उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा कराएंगे। परीक्षा केंद्रों में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल फोन न लेकर जाएं। परीक्षा में जो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएं उनको अच्छी तरह से जानकारी दे दी जाए। इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, सदर एसडीएम पूजा यादव, एएसडीएम आकांक्षा सिंह, एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, डीआईओएस बलिराज राम, बीएसए राजीव रंजन मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें