ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटमातृ मृत्यु दर में तथ्य छिपाने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

मातृ मृत्यु दर में तथ्य छिपाने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई

डीएम शेषमणि पांडेय ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में प्रभारी सीएमओ से कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए धनराशि आई है। उसे शासन की गाइड लाइन के अनुसार खर्च करें। जिसका विवरण सीडीओ...

मातृ मृत्यु दर में तथ्य छिपाने वाले डाक्टरों पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटWed, 30 Sep 2020 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम शेषमणि पांडेय ने जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक में प्रभारी सीएमओ से कहा कि क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के लिए धनराशि आई है। उसे शासन की गाइड लाइन के अनुसार खर्च करें। जिसका विवरण सीडीओ के माध्यम से दें। तीन दिन टीबी का कैंप लगाकर रिपोर्ट दें। एक अक़तूबर से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का शुरू होंगे। पोस्टर बैनर के साथ-साथ वॉल पेंटिंग भी कराएं। जो संविदा कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनकी संविदा समाप्त करके दूसरी व्यवस्था करें। बीसीजी व मिजिल्स टीकाकरण को बढ़ावा दें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सभी अस्पतालों में प्रसव की व्यवस्था कराएं। यूपी हेल्थ बोर्ड पर कहा कि जो जिम्मेदार अधिकारी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई मातृ मृत्यु दर में कोई तथ्य छुपाया जाएगा तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीडीओ अमित आसेरी, प्रभारी सीएमओ डा इम्तियाज, सीएमएस डॉक्टर आरके गुप्ता, बीएसए ओमकार राणा, डीपीआरओ संजय कुमार पांडेय, डीआइओएस बलिराज राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें