ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूट27248 लोगों की जांच, 154 बन चुके हॉटस्पॉट

27248 लोगों की जांच, 154 बन चुके हॉटस्पॉट

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच के मुद्दे पर अब तक काफी काम किया है। जिले में अभी तक 27248 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच कराई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की 84 टीमें लगातार घर-घर...

27248 लोगों की  जांच, 154 बन चुके हॉटस्पॉट
हिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटSun, 16 Aug 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच के मुद्दे पर अब तक काफी काम किया है। जिले में अभी तक 27248 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच कराई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की 84 टीमें लगातार घर-घर परीक्षण में जुटी हैं। अब तक 3813 घरों में जाकर टीमों ने स्वास्थ्य परीक्षण का काम किया है।

सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में 84 टीमें सर्विलांस का काम कर रही हैं। यह टीमें अब तक 3813 घरों में जाकर 16781 लोगों का परीक्षण कर चुकी हैं। जिसमें मरीज 43 लोग सर्दी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में दिक्कत वाले पाए गए हैं। सभी का सैंपल लिया गया था। जिले में अब तक कुल 27248 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। जिसमें आरटीपीसीआर से 15701 सैंपल लिए गए। इनमें 15363 की रिपोर्ट आई है। जिसमें 15177 निगेटिव हैं। एंटीजन किट के जरिए 10813 टेस्ट अब तक हुए हैं। जिसमें 10676 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह ट्रूनेट से 734 लोगों की जांच कराई गई। इनमें 727 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। बताया कि जिले में अभी तक 154 हॉटस्पाट क्षेत्र बन चुके हैं। जिनमें 106 हॉटस्पाट क्षेत्रों को समाप्त किया जा चुका है। मौजूदा समय में 48 हॉटस्पाट क्षेत्र बचे हैं। सीएमओ ने बताया कि डीएम ने सर्विलांस को सघन रूप से चलाए जाने तथा पॉजिटिव केस के सापेक्ष कांट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए शत प्रतिशत सैंपल लिए जाने, सर्विलांस वाले क्षेत्र में सैंपल लेने को विशेष अभियान चलाने व हॉटस्पॉट क्षेत्र में जनमानस को सभी सुविधाएं दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें