ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चित्रकूटनहीं थम रहा कोरोना संक्रमण जनपद में मिले 12 और मरीज

नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण जनपद में मिले 12 और मरीज

जिले में गुरुवार को कोरोना 12 और कोरानों के नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मरीज मानिकपुर कस्बे में मिले हैं। जबकि एक मरीज इसी क्षेत्र के बगदरी गांव में पाया गया है। सदर तहसील में तैनात दो लेखपाल व...

नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण जनपद में मिले 12 और मरीज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चित्रकूटThu, 23 Jul 2020 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में गुरुवार को कोरोना 12 और कोरानों के नए मामले सामने आए हैं। इनमें तीन मरीज मानिकपुर कस्बे में मिले हैं। जबकि एक मरीज इसी क्षेत्र के बगदरी गांव में पाया गया है। सदर तहसील में तैनात दो लेखपाल व एक मुंशी की गुरुवार को अपरान्ह बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। अब जिले में मरीजों की संख्या 128 हो गई। मानिकपुर कस्बे में डेढ़ सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने चारो संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज बांदा भेजा गया है। टीमें सैंपल एकत्र करने में जुटी है। संक्रमितों के मोहल्लों को सेनेटाइज कराया गया है।

निरंतर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से कस्बे में रहने वाले लोगों को मुसीबत में डाल दिया है। डेढ़ सप्ताह के भीतर आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से लोगों में अब दहशत व्याप्त हो गई है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में मानिकपुर कस्बे में तीन व इसी क्षेत्र के बगदरी गांव में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिनमें दो संक्रमित कस्बे के सुभाष नगर व एक गांधीनगर का रहने वाला है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों संक्रमितों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भिजवाया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य टीमें संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की तलाश में जुट गई। उनके परिजनों व संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए। प्रशासन ने हॉटस्पाट क्षेत्रों को सील कर दिया। सुभाष नगर पहले से ही हॉटस्पाट क्षेत्र घोषित है। कारण कि इस मोहल्ले में पहले ही संक्रमित मिल चुके हैं। बगदरी गांव को नया हॉटस्पाट क्षेत्र बनाया गया है। जिला प्रशासन ने सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज कराया है।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश सिंह टीम के साथ पहुंचे और घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि चारों संक्रमित मेडिकल कॉलेज बांदा भेजे गए हैं। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 123 हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें