Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chetram Mochi s luck rises after Rahul Gandhi sits at his shop going to get benefits of many government schemes

राहुल गांधी के पांच मिनट दुकान पर बैठने से जागी चेतराम मोची की किस्मत, अब इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

  • सुलतानपुर कोर्ट में पेशी से लौटते समय कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रास्ते में चेतराम मोची की दुकान पर पांच मिनट बैठ गए थे। इसी के बाद से चेतराम की किस्मत चमक गई है। चेतराम को अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है।

राहुल गांधी के पांच मिनट दुकान पर बैठने से जागी चेतराम मोची की किस्मत, अब इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 09:49 AM
share Share

सुलतानपुर कोर्ट में पेशी से लौटते समय कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रास्ते में चेतराम मोची की दुकान पर पांच मिनट बैठ गए थे। इस दौरान राहुल ने अपने हाथ से एक चप्पल पर सिलाई भी की थी। राहुल का यह पांच मिनट दुकान पर बैठना चेतराम मोची की किस्मत जगा गया है। चेतराम ने अपनी गरीबी और बदहाली को राहुल गांधी से बयां किया था। दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी ने चेतराम के लिए कई उपहार भेजे थे। राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला था उसके बदले चेतराम को दस लाख रुपए देने का ऑफर मिला था। अब चेतराम को सरकार की कई योजनाओं का एक साथ लाभ मिलने वाला है।

रायबरेली सीट से सांसद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से 26 जुलाई को मुलाकात की थी। इसके बाद से चेतराम आम से खास हो गए हैं। अब उन्हें सरकारी योजनाओ का लाभ मिलने जा रहा है। यह लाभ भी कांग्रेस नेताओं की पहल पर मिलने जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को कांग्रेसी जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने डीडीओ को मामले में जांच के आदेश दिए हैं। डीडीओ के अनुसार जांच की जा रही है कि चेतराम को योजनाओं का लाभ क्यों नहीं मिला। जल्द ही उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

चेतराम की छोटी सी जूते-चप्पल बनाने की दुकान विधायक नगर चौराहे पर है। गरीबी और लाचारी के चलते उन पर कोई ध्यान नहीं देता था। 26 जुलाई को चेतराम की छोटी सी दुकान पर राहुल गांधी उनका हालचाल पूछने पहुंच गए। उसके बाद चेतराम अचानक चर्चा में आ गए। चेतराम की माने तो उन्हें न प्रधानमंत्री आवास मिला, न शौचालय मिला और जो राशन मिलता था वो भी बंद हो गया है। क्योंकि राशन कार्ड पत्नी के नाम था उसकी मौत के बाद ये ट्रांसफर नहीं हो सका।

उधर, राहुल ने अगले दिन चेतराम के लिए सिलाई मशीन भेजा, सिलाई मशीन पाकर रामचेत खुश हो जाते हैं कि शायद अब उनकी बंद किस्मत का दरवाजा खुलेगा। हुआ भी कुछ ऐसा अब क्षेत्र में सभी रामचेत की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मंगलवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कांग्रेसी चेतराम से मुलाकात कर उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचे।

चेतराम ने जिलाधिकारी को बताया कि सरकार की किसी भी योजना का लाभ उसे या उसके परिवार को नहीं मिला है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा की एक सप्ताह के अंदर जांच करवा कर उन्हें जल्द योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। मोची की माने तो कई बार प्रधान से कालोनी और अन्य योजनाओं की मांग की पर उसकी एक न सुनी गई। वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा की चेतराम जैसे कितने लोग है जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। अब कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसे ही लोगो से मिल कर उन्हें प्रशासन के सामने पेश करेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाएगी।

जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय के अनुसार रामचेत जनता दर्शन में आए थे। उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं की लाभ दिलाने की मांग की है। परीक्षण करा रहे हैं कि उन्हें किन-किन योजनाओं का लाभ दिया जा चुका है। यदि वह किसी योजना से लाभान्वित नहीं हुए हैं, और परीक्षण उपरान्त यदि वह पात्र पाए जाते हैं तो अतिशीघ्र कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें