Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chaos at Ballia Dussehra fair two sides clashed with sticks case filed against 25 including chairman representative

बलिया के दशहरा मेले में बवाल, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 25 पर केस

  • बलिया जिले के खरौनी गांव में शनिवार रात दशहरा मेले में दो समितियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

बलिया के दशहरा मेले में बवाल, दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 25 पर केस
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बांसडीह (बलिया)Sun, 13 Oct 2024 06:28 PM
share Share

बलिया जिले के खरौनी गांव में शनिवार रात दशहरा मेले में दो समितियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सहतवार चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू समेत 25 पर केस दर्ज किया है। 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खरौनी गांव के मैदान में दो समितियों की ओर से एक मैदान में अलग-अलग दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी।

रात में लीला हो रही थी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात थे। इसी दौरान दोनों समितियों के बीच डीजे की आवाज को लेकर कहासुनी शुरू हुई। कुछ देर में दोनों ओर से लाठी-डंडे, राड, कुल्हाड़ी चलने लगे। घटना के वक्त गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरुष मैदान में लगे मेले का आनंद ले रहे थे। मारपीट से भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर ईधर-उधर भागने लगे। जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स पहुंच गई। मामला शांत कराने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 14 लोगों को हिरासत में ले लिया।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के उमेश तिवारी की तहरीर पर सहतवार नपं के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू, ग्राम प्रधान आलोक सिंह, बृजेश सिंह, अनिल सिंह, अभय सिंह सिंटू, रितेश सिंह, नवीन सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, राघवेंद्र सिंह, अंकित सिंह, सुमित सिंह, नवीन सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, चंदन सिंह और रुद्र सिंह पर केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के नवीन सिंह की तहरीर पर रामपुर कला निवासी राजेश दूबे के साथ ही अमित सिंह पिंटू, सुमित सिंह, उपहार सिंह, अभय सिंह, उमेश तिवारी, राजन सिंह, आदित्य सिंह, छोटू शुक्ल, आशीष तिवारी, नितेश सिंह और कृष्णा सिंह पर एफआईआर किया है।

एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया, खरौनी गांव में दो समितियों के बीच विवाद हो गया। इसमें कुछ लोगों को चोटें आईं। मौके से 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की हर बिंदु से तहकीकात हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें