ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीट्रेन से कटकर युवक की मौत

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

पीडीडीयू नगर। संवाददाता पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज के समीप 35...

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चंदौलीMon, 13 Dec 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर। संवाददाता

पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर जीटीआर ब्रिज के समीप 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे जीआरपी व आरपीएफ के जवान रेल पटरी से शव को हटवाया। वहीं शव शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पटना से इंदौर जा रही 19322 अप स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर सवा तीन बजे के लगभग जैसे ही पीडीडीयू जंक्शन के पूर्वी छोर पर पहुंची। एक 35 वर्षीय युवक ट्रेन के चपेट में आ गया। युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रेन जंक्शन पर पहुंच गई। लेकिन शव रेल पटरी पर पड़ा रहने से परिचालन थोड़ी देर के लिए ठप हो गया। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में डिप्टी एसएस के मेमो पर आरपीएफ एसआई आरएन राम व जीआरपी के एसआई करुणेश चंद्र शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। जवानों ने रेल पटरी से शव हटवाकर परिचालन शुरू कराया। हालांकि कोई ट्रेन बाधित नहीं हुई। शव शिनाख्त के दौरान मृतक के पास मात्र 17 सौ नगद के अलावा कुछ नहीं नहीं मिला। जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि शव शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें