ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाया दमखम

कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाया दमखम

बथावार गांव में रविवार को बुद्धिजीवी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में कई जनपद के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान कुल पच्चास जोड़ी कुश्ती हुई। सभी पहलवान और उस्तादों को...

कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाया दमखम
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 07 Apr 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बथावार गांव में रविवार को बुद्धिजीवी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में कई जनपद के नामी गिरामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान कुल पच्चास जोड़ी कुश्ती हुई। सभी पहलवान और उस्तादों को अंगवस्त्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लगभग 300 से अधिक पहलवान उपस्थित रहे।

बथावर गांव में दोपहर तीन बजे से कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जो देर शाम तक चलता रहा। दंगल में राहुल बेलवानी व रामबाबू डांड़ी, अशोक अजगरा व चंदन बेलवानी, धर्मेन्द्र अजगरा व अरविंद गया सेठ, राहुल अजगरा व मंटू बेलवानी, हरिश्चन्द्र बजरंगनगर और आशुतोष बेलवानी आदि पहलवानों केे बीच 50 जोड़ी कुश्ती दंगल हुआ। विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और डा. नारायण मूर्ति ओझा ने फीता काटकर कुश्ती दंगल का शुरूआत किया। कार्यक्रम संयोजक शिववृक्ष पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता वाराणसी सेंट्रलबार व उत्तरप्रदेश केशरी उषाकांत पांडेय ने कहा कि पहलवानी हमारे भारत की पहचान ही नही संस्कृति है। नियमित व संयमित जीवन ही पहलवानी है। इस मौके पर आलोक सिंह, रामचन्दर शुक्ला, राष्ट्रीय पहलवान कन्हैया यादव, सियाराम यादव,महेन्द्र प्रताप सिंह, कामता प्रसाद यादव, जामवंत मौर्य,मानसकांत पांडेय, रामनगीना शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें