Wildlife Conservation Art Competition Held in Vindhyachal During Navratri चित्रकला के माध्यम से सिमटते वन, प्रदूषित होती नदियों पर जताई चिंता, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWildlife Conservation Art Competition Held in Vindhyachal During Navratri

चित्रकला के माध्यम से सिमटते वन, प्रदूषित होती नदियों पर जताई चिंता

Chandauli News - विंध्याचल में जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के सहयोग से शरदीय नवरात्र के आठवें दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 35 छात्रों ने जल संरक्षण और वन्य जीवों पर चित्र बनाए। प्रतियोगिता में छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 29 Sep 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
चित्रकला के माध्यम से सिमटते वन, प्रदूषित होती नदियों पर जताई चिंता

विंध्याचल। जिला गंगा समिति एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विंध्याचल धाम स्थित रोडवेज परिसर में चल रही प्रदर्शनी में शरदीय नवरात्र के आठवें दिन वन्य जीव संरक्षण एवं जल संचयन विषयक चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय परसिया के 35 छात्रों ने प्रतिभाग किया। पेपर चार्ट पर छात्रों ने जलाशयों, नदियों में प्लास्टिक-पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थों के प्रवाहित करने से जलीय जीवों के लिए उत्पन्न संकट को रंगीन चित्रों के माध्यम से उकेर कर अपनी मौलिक प्रतिभा का परिचय दिया। जंगलों का दायरा सिमटने से वन्यजीवों के लिए आसन्न खतरे को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया।

वृक्ष ही जल है, जल ही जीवन है के संदेश को चित्रकला के जरिये संप्रेषित किया। वन क्षेत्राधिकारी नगर सत्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि एक घंटे की निर्धारित समयावधि में छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी रचनाधर्मिता का बखूबी परिचय दिया। प्रथम तीन स्थानों पर चयनित छात्रों को नवमी के दिन समारोहपूर्वक प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के उपरांत गंगा वारियर,गंगा प्रहरियों ने मां विध्यवासिनी मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को गतिमान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार दुबे, शिक्षक रामसागर, उप वन क्षेत्राधिकारी विपिन सिंह,वन दरोगा अनुपम पांडेय आदि उपस्थित रहे। नप्ताली जार्ज, अखिलेश, विवेक, मंजीत, शिवम केशरी, आकाश, अंशुमान दुबे आदि छात्रों ने बताया कि मौलिक विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।