जिलेभर में हल्की बूंदाबांदी से ठंड और गलन बढ़ी
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में अचानक परिवर्तन आया है। सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया। मौसम विज्ञानी का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक यही मौसम रहेगा। लोगों...

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता । पश्चिमी विक्षोभ के चलते शनिवार की सुबह से मौसम अचानक बदल गया। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। सुबह के बाद दोपहर और शाम में हल्की बूंदाबांदी से ठंड का असर तेज हो गया। मौसम विज्ञानी के अनुसार, अभी दो दिनों तक इसी तरह मौसम रहने का अनुमान है। बादल छंटने के बाद कोहरा और गलन का असर तेज होगा। वहीं दिनभर बादल छाए रहने से राहगीर, यात्री और आमजन परेशान रहे। बीएचयू के पूर्व मौसम विज्ञानी प्रो एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के वार्म सेक्टर के पूर्वांचल सहित चंदौली से गुजरने के चलते मौसम में बदलाव आया है। भूमध्य सागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर इरान, इराक, अफगानिस्तान, पाकिस्तान से होते हुए जम्मू के रास्ते पंजाब हरियाणा से दिल्ली से यूपी में प्रवेश कर पूर्वांचल तक पहुंचा है। इसका असर दो दिन तक रहने की उम्मीद है। इसके बाद ठंडी हवाओं के चलने के आसार है। जिससे गलन बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान करीब 21.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम सामान्य से डेढ़ डिग्री कम और न्यूनतम तापमान सामान्य से साढ़े पांच डिग्री अधिक है। वहीं सुबह से शाम तक पूरी धूप नहीं खिलने से लोगों को काफी परेशानी हुई। शाम होते ही लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। लोगों ने ठंड को देखते हुए अलाव जलाने की मांग की है। सोमवार को पड़ाव और पीडीडीयू नगर सहित कई क्षेत्रों में स्वयं अलाव जलाया। सबसे अधिक दिक्कत पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और उनके साथ आए लोगों को हो रही है।
अलाव न जलने से ग्रामीणों में आक्रोश
शहाबगंज। विकास खण्ड मुख्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलाव न जलाएं जाने से ठंड से मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। अभी तक कहीं भी प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था नहीं कि गई है। स्थानीय लोगों ने कस्बा में यूनियन बैंक के पास, सेमरा बसस्टैंड, ब्लाक कार्यालय, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज व सोनकर बस्ती स्थित पुलिस बूथ के समीप अलाव जलाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।