Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsWater Supply Crisis in Sakaldiha Issues with Tube Well Connections Affecting Thousands
जल निगम का कनेक्शन नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

जल निगम का कनेक्शन नहीं होने से उपभोक्ता परेशान

संक्षेप: Chandauli News - सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद।जल निगम की कनेक्शन नहीं होने से हजारों उपभोक्ता परेशानजल निगम की कनेक्शन नहीं होने से हजारों उपभोक्ता परेशानजल निगम की कनेक

Sat, 2 Aug 2025 03:59 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। टिमिलपुर स्थित जल निगम के दो ट्यूववेल से सकलडीहा सहित आधा दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। बीते पांच माह से जल निगम के बने नए प्रथम ट्यूववेल का कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से पेयजल की समस्या से कस्बा के हजारों उपभोक्ता परेशान है। उधर विभागीय अधिकारियों ने टंकी और ट्यूबवेल के हैंडओवर नहीं होने की समस्या बता रहे हैं। वहीं कस्बावासियों ने इसे हैंडओवर कराकर नियमित पेयजल आपूर्ति करने की मांग उठाया है। सकलडीहा कस्बा स्थित टिमिलपुर में जल निगम के दो ट्यूबवेल है। एक ट्यूबवेल में कनेक्शन नहीं होने के कारण मात्र एक ट्यूववेल से तीन लाख लीटर की पानी टंकी को भरने में छह से आठ घंटा लग जाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जिससे मात्र दो बार ही सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर, नागेपुर, तेन्दुई, सिरोहुपर, ईटवा आदि गांव के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों में पानी जाता है। कभी जल निगम की पाइप टूट जाने से कस्बावासी बूंद बूंद पानी के लिये तरस जाते है। तो कई उपभोक्ताओं के घर में दूषित पानी जाने से परेशान है। जबकि इसके लिये कई बार व्यापारियों को धरना प्रदर्शन तक करना पड़ा। समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। इस बाबत जलनिगम एसडीओ सीताराम यादव ने बताया कि ट्यूववेल के संचालन के लिये सोलर लाइट और जनरेटर की व्यवस्था हो गयी है। इसे जल्द ही हैंडओवर कराकर आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।