
जल निगम का कनेक्शन नहीं होने से उपभोक्ता परेशान
संक्षेप: Chandauli News - सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद।जल निगम की कनेक्शन नहीं होने से हजारों उपभोक्ता परेशानजल निगम की कनेक्शन नहीं होने से हजारों उपभोक्ता परेशानजल निगम की कनेक
सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। टिमिलपुर स्थित जल निगम के दो ट्यूववेल से सकलडीहा सहित आधा दर्जन गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है। बीते पांच माह से जल निगम के बने नए प्रथम ट्यूववेल का कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से पेयजल की समस्या से कस्बा के हजारों उपभोक्ता परेशान है। उधर विभागीय अधिकारियों ने टंकी और ट्यूबवेल के हैंडओवर नहीं होने की समस्या बता रहे हैं। वहीं कस्बावासियों ने इसे हैंडओवर कराकर नियमित पेयजल आपूर्ति करने की मांग उठाया है। सकलडीहा कस्बा स्थित टिमिलपुर में जल निगम के दो ट्यूबवेल है। एक ट्यूबवेल में कनेक्शन नहीं होने के कारण मात्र एक ट्यूववेल से तीन लाख लीटर की पानी टंकी को भरने में छह से आठ घंटा लग जाता है।

जिससे मात्र दो बार ही सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर, नागेपुर, तेन्दुई, सिरोहुपर, ईटवा आदि गांव के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं के घरों में पानी जाता है। कभी जल निगम की पाइप टूट जाने से कस्बावासी बूंद बूंद पानी के लिये तरस जाते है। तो कई उपभोक्ताओं के घर में दूषित पानी जाने से परेशान है। जबकि इसके लिये कई बार व्यापारियों को धरना प्रदर्शन तक करना पड़ा। समस्या का स्थायी समाधान नहीं होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। इस बाबत जलनिगम एसडीओ सीताराम यादव ने बताया कि ट्यूववेल के संचालन के लिये सोलर लाइट और जनरेटर की व्यवस्था हो गयी है। इसे जल्द ही हैंडओवर कराकर आपूर्ति शुरू कराई जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




