Villagers Protest Poor Road Conditions in Mahmadpur Threaten to Boycott Elections रोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVillagers Protest Poor Road Conditions in Mahmadpur Threaten to Boycott Elections

रोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Chandauli News - रोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनरोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनरोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणो

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 8 Sep 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
रोड नहीं तो वोट नही बैनर लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। महमदपुर जाने वाले मार्ग मरम्मत नहीं होने से नाराज ग्रामीण रविवार को सड़क पर उतर गये। ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं बैनर लेकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। चेताया आगामी किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। बार- बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन है। क्षेत्र के महमदपुर जमालपुर की आबादी लगभग छह हजार है। यहां गांव में आने के लिए हसनपुर से लोगों को तीन किमी का सफर करना पड़ता है। यहां आज भी गांव में आने के लिए ईंट के चकरोड से क्षतिग्रस्त मार्ग से होकर आना पड़ता है। इस मार्ग को बनाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रस्ताव दिया था।

जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगायी थी, लेकिन समस्या दूर नहीं किया गया। बताया कि इस मार्ग से लोग हसनपुर होते हुए तीरगांवा, महमदपुर, सरौली, टाण्डा, सोनबरसा होते हुए दर्जनों गांव को जाते है। यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मात्र तीन किलोमीटर होकर मुख्य मार्ग है। लेकिन लोगों को घुमकर सात किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। वही हसनपुर प्राथमिक विद्यालय से मात्र एक किलोमीटर तक सड़क तीरगांवा बार्डर तक ही लोक निर्माण विभाग बनाया है। इसके बाद ईंट का क्षतिग्रस्त मार्ग का चकरोड है। आरोप है कि जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बाद सुनवाई नहीं किया गया, इससे इस बार रोड नहीं तो वोट नहीं दिया जाएगा। जबकि सांसद बीरेन्द्र सिंह ने लोक सभा चुनाव के समय वादा किये थे। कि चुनाव जीतने के बाद मार्ग हम बनवाएंगे। क्योंकि लोक सभा में जमालपुर का बूथ संख्या एक माना जाता है । यही से लोकसभा क्षेत्र शुरू होता है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी गांव में झांकने भी नहीं आये। बैनर पर रोड नहीं तो वोट नहीं, सांसद, विधायक लापता लिखकर गांव पर भ्रमण किये। प्रदर्शन करने वालों में चंद्रमा यादव, हीरा, फौजी, वीरेंद्र, अवनीश,रामजस,विनय, रवीश, सन्तोष, अशोक, डब्लू, हीरा, राकेश, सुरेंद्र, राहुल, दुर्गेश,अजीत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।