Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsVillagers Protest Against Merging Primary School with Composite School in Naugadh
विद्यालय मर्ज होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विद्यालय मर्ज होने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संक्षेप: Chandauli News - नौगढ़ के पड़रिया गांव के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय को कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला में मर्ज करने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों स्कूलों के बीच की दूरी 02 से 03...

Tue, 12 Aug 2025 03:59 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को कंपोजिट स्कूल धनकुवारी कला में मर्ज होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। आरोप लगाया कि कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला की पड़रिया गांव से दूरी 02 से 03 किलोमीटर तक है। जहां पर 06 से 10 वर्ष तक के बच्चों को जंगली मार्ग से पहुंचने में बहुत काफी परेशानी होगी। बीईओ लालमणि राम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को कंपोजिट स्कूल धनकुवारी कला में मर्ज होने की जानकारी पाकर सोमवार को अभिभावकों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिली है। कहा कि पड़रिया से कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला की दूरी मात्र एक किलोमीटर है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जबकि अभिभावकों का कहना है कि दोनों विद्यायों के बीच की दूरी 02 से 03 किलोमीटर है। जिसकी जांच कराकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।