ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीचंदौली में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

चंदौली में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

महुअरकलां गांव में एक सप्ताह से बिजली का खंभा टूट कर जमीन पर गिरा पड़ा है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से तार की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को...

चंदौली में बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीSun, 05 Jul 2020 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

महुअरकलां गांव में एक सप्ताह से बिजली का खंभा टूट कर जमीन पर गिरा पड़ा है। ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से तार की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को लामबंद होकर प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले आंधी-पानी में बिजली का खंभा टूटकर गिर गया। गांव में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली के अभाव में आधा दर्जन से अधिक पंपिग सेट व एक सरकारी नलकूप बंद पड़ा है। किसानों की लगभग 150 एकड़ जमीन खेत में सिंचाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौन साधे हुए है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द ही क्षतिग्रस्त खंभे व तार को नहीं बदला गया, तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में रामाश्रय तिवारी, चिंटू तिवारी, बुल्लू, हीरू, झकड़ू, धुन्नर सिंह, आकाश सिंह, विपिन सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें