ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीवनवासी बस्ती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वनवासी बस्ती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चकिया। हिन्दुस्तान संवाद तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम सभा क्षेत्र के मझराती वनवासी...

वनवासी बस्ती के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 02 Apr 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चकिया। हिन्दुस्तान संवाद

तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम सभा क्षेत्र के मझराती वनवासी बस्ती के लोगों ने तहसील प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया। लोगों ने मुबारकपुर गांव की नागरिकता देने की मांग की।

इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी से घिरे मुबारकपुर गांव की मझराती वनवासी बस्ती के लोग आजादी के इतने वर्षों बाद भी अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए दर-दर भटक रहे थे। आधार कार्ड नहीं बनने के चलते उन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। जिला प्रशासन के निर्देश पर चकियां तहसील प्रशासन ने कुछ लोगों को मुबारकपुर गांव में न जोड़कर कौड़िहार और पीतपुर गांव से जोड़ दिया है। लोगों ने कहा कि तहसील प्रशासन ने यह कहा था कि सभी लोगों को मुबारकपुर में ही जोड़ा जाएगा। लेकिन तहसील प्रशासन ने हम लोगों के साथ छल किया है। प्रदर्शन में सोमारु, अतवारु बनवासी, सुनील वनवासी, मुन्नी देवी, सविता देवी, सोनी देवी, दशरथ बनवासी, संजीरा देवी, शंकर बनवासी, गीता देवी, नारायण बनवासी, कमल, नंदलाल बनवासी, गुलाबी देवी, तेतरा देवी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें