ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर मचाया हंगामा

ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर मचाया हंगामा

भोजापुर गांव में आए दिन जर्जर बिजली तार टूटने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से जर्जर तार को नहीं बदला...

ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर मचाया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीThu, 13 Aug 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

भोजापुर गांव में आए दिन जर्जर बिजली तार टूटने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से जर्जर तार को नहीं बदला गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली उपकेंद्र पर हंगामा मचाया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराकर जल्द समस्या का स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सौ केवीए के ट्रांसफार्मर से जुड़ी बिजली तार जर्जर हो गई है। आए दिन टूटकर गिर जाता है। तार बुधवार को सुबह भी टूटकर मुख्य मार्ग पर गिर गया। यह सौभाग्य रहा कि कोई करंट की जद में नहीं आया। कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी विभाग की ओर से सुधि नहीं लिया जा रहा है। जर्जर तारों की वजह से हमेशा खतरा बना रहता है। बिजली उपकेंद्र पर ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने अधिकारियों से वार्ता कराकर शांत कराया। बिजली विभाग के अवर अभियंता मनोज पटेल ने बताया कि जर्जर तार के मरम्मत के लिए स्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से थोड़ी दिक्कत आ गई थी। हालांकि अब जल्द ही जर्जर तार बदल दिए जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें