पीएम के आगमन पर पीडीडीयू जंक्शन पर रही चौकसी
वाराणसी में दो दिवसीय प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।...
पीडीडीयू नगर। संवाददाता
वाराणसी में दो दिवसीय प्रधान मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके मद्देनजर पीडीडीयू जंक्शन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जीआरपी व आरपीएफ के जवान सोमवार को स्टेशन के चप्पे चप्पे की तलाशी ली। तलाशी अभियान के दौरान यात्रियों के सामानों की तलाशी व संदिग्धों से पूछताछ की गई।
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर वाराणसी से सटे चंदौली जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पीडीडीयू नगर व आसपास के होटलों में ठहरने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा होटल संचालकों को सुरक्षा के मद्देनजर दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है। इस क्रम में पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह व आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के अगुवाई में जवानों ने सोमवार को तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान गुजरने वाली खासकर बिहार व अन्य प्रांत की ट्रेनों में चेकिंग की गई। इस दौरान जंक्शन के सभी प्लेटफार्म व स्टेशन परिसर में तलाशी ली गई। स्टेशन परिसर में बाहर से आने वाले वाहनों को चेक किया और चालकों से पूछताछ की गई।
