तंमचा के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप पुलिस ने रविवार की सुबह एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की तलाशी में एक तंमचा बरामद हुआ।...

बबुरी। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के समीप पुलिस ने रविवार की सुबह एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित की तलाशी में एक तंमचा बरामद हुआ। पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार क्षेत्र में रविवार की सुबह चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली किचोरी की बाइक के साथएक युवक गोपालपुर गांव के समीप खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर ली। आरोपत की तलाशी में एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि गोपालापुर गांव निवाशी संदीप वियार उर्फ रिंकू बाइक चुराकर फर्जी कागजात तैयार कर बेच देता था। टीम में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह,कांस्टेबल सुनील कुमार,आलोक दुबे,अजय कुमार रहे।
