सकलडीहा। हिन्दुस्तान संवाद
कोतवाली क्षेत्र के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की सुबह कालेश्वर मंदिर का दर्शन कर घर लौट रहा शिवगढ़ गांव निवासी 35 वर्षीय सब्जी व्यवसाई मुलायम गोंड ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
शिवगढ़ गांव निवासी मुलायम की शादी 12 साल पूर्व गाजीपुर में हुई थी। उसके दो पुत्र विशाल व ठेलू और एक पुत्री रिया है। पिछले छह माह से मुलायम ससुराल में सब्जी दुकान खोलकर परिवार की परवरिश कर रहा था। बुधवार देर शाम वह अपनी ससुराल से घर आया था। सुबह कोहरे में कालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए रेलवे लाइन पा कर रह था। इस बीच, विभूति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। काफी देर बाद उसकी शिनाख्त हुई। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।