वीडीए का चला पक्का मकानों पर बुलडोजर
Chandauli News - नियामताबाद में रामनगर औघौगिक क्षेत्र फेज एक में यूपीएसआईडीसी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए आधा दर्जन पक्के निर्माण और डेढ़ दर्जन गुमटियों को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई वर्षों से चल रही समस्या के...

नियामताबाद। रामनगर औघौगिक क्षेत्र फेज एक में पटनवा तिराहे पर यूपीएसआईडीसी ने करीब आधा दर्जन पक्का निर्माण और लगभग डेढ़ दर्जन गुमटियों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कराया। इस सम्बन्ध में यूपीएसआईडीसी के प्रबंधक रामाश्रय पटेल ने कहा कि आज के अभियान में आधा दर्जन पक्का निर्माण और डेढ़ दर्जन गुमटियां को ध्वस्त किया गया है अभी यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। रामनगर औघौगिक क्षेत्र फेज वन में पटनवा तिराहे से लेकर मुख्य मार्ग पर दर्जनों की संख्या में गुमटियां रखकर अतिक्रमण किया गया था। यह समस्या वर्षों से बना हुआ था। इस समस्या को लेकर रामनगर इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्र और रामनगर औघौगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने बैठक में उठाया गया।
औद्योगिक क्षेत्र की समस्या को लेकर यूपीएसआईडीसी ने शुक्रवार की शाम जेसीबी मशीन और कोतवाली पुलिस लेकर ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया। विभाग का मानना है कि आगे भी अभिनय जारी रहेगा।वही ग्रामीणों की जीविकोपार्जन का सहारा टूटने से नाराजगी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




