ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीअधिवक्ता को न्यायालय भेजने पर हंगामा

अधिवक्ता को न्यायालय भेजने पर हंगामा

कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी अधिवक्ता से एक व्यक्ति का जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस शांति भंग में दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एसडीएम कोर्ट में भेज...

अधिवक्ता को न्यायालय भेजने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीThu, 15 Oct 2020 03:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार निवासी अधिवक्ता से एक व्यक्ति का जमीनी विवाद चल रहा है। पुलिस शांति भंग में दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्जकर एसडीएम कोर्ट में भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही अधिवक्ता लामबंद होकर तहसील में हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी होने पर एसडीएम ने तत्काल अधिवक्ता को रिहा कर दिया। इसके बाद भी अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दिए। सकलडीहा बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री महेसुआ नईबाजार गांव निवासी महेंद्र राजभर एडवोकेट की गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन का विवाद चल रहा है। जिस पर अधिवक्ता ने एसडीएम के आदेश के क्रम में बुधवार को सुबह निर्माण करा रहे थे। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को होने पर विवाद शुरू कर दिया। सूचना पर नईबाजार चौकी प्रभारी अधिवक्ता सहित दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को शांति भंग में चालान कर एसडीएम न्यायालय भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही अधिवक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता को छोड़ने की मांग को लेकर हो हल्ला मचाने लगे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक यादव की सूचना मिलते ही एसडीएम ने विधिक कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया। लेकिन अधिवक्ता के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने पुलिस और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारा सूचना मिलते ही अधिवक्ता को तुंरत छोड़ दिया गया था। इस मौके पर हो विरोध जताने वालों में पूर्व अध्यक्ष मनोज पांडेय, अजय कुमार सिंह, अखिलेश तिवारी, सच्चिदानंद सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, दीनानाथ कुशवाहा, आलोक पांडेय, आशुतोष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें