Two Inter-District Thieves Arrested for Bicycle and Grain Theft in Naugarh अंतरजनपदीय दो चोर गिरफ्तार, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTwo Inter-District Thieves Arrested for Bicycle and Grain Theft in Naugarh

अंतरजनपदीय दो चोर गिरफ्तार

Chandauli News - नौगढ़ में चकरघट्टा थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने महादेवपुर गांव में बेचन चौहान के घर से दो साइकिल और धान चुराया था। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी दीपक उर्फ छोटू...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 29 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
अंतरजनपदीय दो चोर गिरफ्तार

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना पुलिस ने साइकिल और अनाज चोरी के दो अंतरजनपदीय चोरों को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी बेचन चौहान (सूरदास) के घर में रखी गई दो साइकिल और दो बोरी में भरा हुआ धान चोर उठा ले गए गए थे। चोरी होने की सूचना उसके सगे भाई सीताराम ने थाने में की थी। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों को तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह जनपद सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रतहरां गांव निवासी दीपक उर्फ छोटू और लल्लन को चोरी का सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक सुरेश यादव, रत्नेश पाण्डेय शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।