गोशाला में लगी आग से दो मवेशियों की मौत
चकिया। हिन्दुस्तान संवाद नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में मंगलवार की रात

चकिया। हिन्दुस्तान संवाद
नगर के वार्ड नंबर 9 विभूति नगर में मंगलवार की रात रमेश तिवारी की गौशाला में रखे गए उपले में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में आकर दो मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई|। घटना की जानकारी सुबह परिजनों को हुई तो वह अवाक रह गये। घटना की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।
विभूति नगर में रिटायर्ड कानूनगो रमेश तिवारी अपनी पत्नी मंजू के साथ रहते है। इनके घर के पिछले हिस्से में उनकी गौशाला है। गौशाला में ही एक किनारे गोबर का उपला रखा गया था। मंगलवार की देर रात उपले के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वही आग से गौशाला में बंधे दो मवेशियो की झुलसकर मौत हो गई। सुबह मंजू देवी पशुओं को चारा पानी देने गई तो वहां का नजारा देख हत्प्रभ रह गई। मंजू ने घटना के बाबत लिखित तहरीर कोतवाली में दी गई है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
