Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTribute to Dr APJ Abdul Kalam on Death Anniversary by SP Workers
डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

संक्षेप: Chandauli News - फोटो 27: पीडीडीयू नगर के सपा कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते पूर्व सांसद डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए

Mon, 28 July 2025 02:55 AMNewswrap हिन्दुस्तान, चंदौली
share Share
Follow Us on

पीडीडीयू नगर। भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि रविवार को में शहर स्थित सपा कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। वहीं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उनके आदर्शों को चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि डॉ. कलाम का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्र सेवा में अतुलनीय योगदान दिया। उनकी योजना भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मार्गदर्शक रही।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कहा कि उनकी सादगी और समर्पण हर भारतीय के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों को अपनाने और समाज सेवा में योगदान देने का संकल्प लिया। वहीं अन्य वक्ताओं ने डॉ. कलाम की पुस्तकों के प्रेरणादायक विचारों को साझा किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल, मोबिन कुरैशी, नायाब रिंकू, नियम अंसारी, प्रेम नाथ तिवारी, रफत अली, साजन, जुबेर अहमद बबलू, सुरेंद्र यादव, राजकुमार कनौजिया, सभासद जय हिंद सिंह, सरोज पाठक, चंद्रशेखर चन्ना, विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे।