Training Program Launched for Nodal Teachers to Connect Out-of-School Children in Chahaniya गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTraining Program Launched for Nodal Teachers to Connect Out-of-School Children in Chahaniya

गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

Chandauli News - चहनियां ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इसका उद्देश्य आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल से जोड़ना है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 29 Dec 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on
गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद । चहनियां ब्लॉक संसाधन केंद्र मथेला में शनिवार को तीन दिवसीय आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण शारदा कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। जिसका खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण के बाद बच्चों को बेहतर और गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। बीईओ कहा कि ने सभी विद्यालयों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन, ठहराव एवं उनके बेहतर शिक्षा कार्य करने के लिए शिक्षकों की बड़ी जिम्मेदारी है। ट्रेनर के रूप में एआरपी आत्मप्रकाश पाण्डेय, हंसराज यादव, चमन सिंह यादव ने नोडल अध्यापकों को पहले दिन प्रशक्षिण दिया। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, फैयाज़ अहमद, अखिलेश श्रीवास्तव, बीरेंद्र सिंह यादव, अमरनाथ दूबे, राजीव कुमार यादव, ताहिर अली, अवधेश प्रताप सिंह यादव, भगवती मिश्रा, दिव्या गौरी सिंह, कौशल्यिा देवी, अरुण सिंह, गिरीश कुमार, मनीष यादव, सुभाष सिंह, राजेश पाण्डेय, देवेंद्र कुमार गौतम, शुभम यादव, रितेश पाण्डेय, रघुवर यादव, कृष्णा यादव, अभिषेक सिंह, दुलारे राम उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।