पोखरे में डूबने से युवक की मौत
Chandauli News - नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद।पोखरे में डूबने से युवक की मौतपोखरे में डूबने से युवक की मौतपोखरे में डूबने से युवक की मौतपोखरे में डूबने से युवक की मौतपोखरे
नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के टिकूरिया गांव में पोखरे में डूबने से गुरुवार को 35 वर्षीय ज्ञानप्रकाश की मौत हो गई। मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद ने बताया कि टिकूरिया गांव निवासी ज्ञानप्रकाश कई महीने से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। गुरुवार को सायंकाल गांव के ही समीप पोखरा में उसका उतराया हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवा कर पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पत्नी सरोज देवी व उसके बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।