Tragic Accident on Highway Farmer Dies Another Seriously Injured कार और स्कूटी की टक्कर में किसान की गई जान, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Accident on Highway Farmer Dies Another Seriously Injured

कार और स्कूटी की टक्कर में किसान की गई जान

Chandauli News - स्कूटी सवार दूसरे की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज स्कूटी सवार दूसरे की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाजस्कूटी सवार दूसरे की हालत ग

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 24 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
कार और स्कूटी की टक्कर में किसान की गई जान

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव के समीप हाइवे पर तेज रफ्तार कार-स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार किसान 55 वर्षीय भोला मौर्या और 45 वर्षीय बीरेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में स्कूटी के परखचे उड़ गये और कार हाईवे पर पलट गई। हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से कार सवार भाग निकले। आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इलाज के दौरान भोला की मौत हो गयी। वही बीरेन्द्र की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव के रहने वाले किसान भोला मौर्या और बीरेंद्र सिंह चहनियां से गुरुवार की रात में दवा लेकर स्कूटी से पपौरा जा रहे थे। स्कूटी भोला मौर्या चला रहे थे। वहां एक लॉन में बीरेंद्र के भाई की बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी। उसकी शुक्रवार को शादी है। चहनियां से पपौरा लौटते समय मोहनपुरवा गांव के पास चहनियां वाया चंदौली हाइवे पर सकलडीहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार की जबरदस्त टक्कर हो गयी। स्कूटी सवार भोला और बीरेंद्र वही सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। कार का भी अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया और हाईवे पर पलट गयी। हालांकि कार सवारों को चोट नहीं आयी। इसके बाद सवार वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गये। दोनों घायलों को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां हालत गंभीर देख दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भोला की मौत हो गयी। वही बीरेन्द्र को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। भोला का पोस्टमार्टम चंदौली में हुआ। भोला की मौत की सूचना पर परिजनो में हाहाकार मच गया। पत्नी कुसुम देवी, पुत्र अजय, पुत्री खुशी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस कार के पंजीकृत नंबर के आधार पर कार सवारों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।