ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर की मौत
Chandauli News - सज्जूम नामक 40 वर्षीय मजदूर मंगलवार की शाम काजीपुर तिराहे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वह बाजार से सामान खरीदकर नेवादा स्थित ईंट भट्ठा जा रहा था। पुलिस ने शव को पीएम के...

सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के काजीपुर तिराहे के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आकर 40 वर्षीय मजदूर सज्जूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मजदूर बाजार से सामान खरीदकर नेवादा स्थित ईंट भट्ठा पर पैदल ही जा रहा था। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। क्षेत्र के नेवादा स्थित ईंट भट्ठा पर मध्य प्रदेश महोबा के रहने वाले खच्चर वालों का समूह रहता है। खच्चर मजदूर ईंट की ढुलाई करते है। वही मजदूरों के समूह में शामिल मजदूर सज्जूम मंगलवार की शाम काजीपुर तिरहा से सामान खरीदकर लौट रहा था। कोतवाल वीपी पांडेय ने बताया कि मजदूर के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बताया कि घटना के बाद चालक भाग निकला था। लेकिन ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।