भाई को स्टेशन छोड़ने जा रहे बाइक सवार की पिकअप के धक्के से मौत
Chandauli News - नियामताबाद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार छोटे भाई श्यामधार की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई रामसुधार गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दोनों पीडीडीयू जंक्शन पर जा रहे थे जब तेज रफ्तार पिकअप ने...

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के मानस नगर के समीप सकलडीहा रोड पर रविवार की देर शाम पिकप की चपेट में आने से बाइकसवार सवार भाई की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरा पीडीडीयू जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने जा रहा दूसरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव निवासी 45 वर्षीय रामसुधार आगरा में बिजली विभाग में एसडीओ पद पर तैनात है। रविवार को बाइक से उसका छोटा भाई 40 वर्षीय श्यामधार पीडीडीयू रेलवे स्टेशन अपने बड़े भाई को छोड़ने जा रहा था।
जैसे ही मानसनगर के समीप पहुंचा कि अलीनगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर रांग साइड जाकर बाइक सवारों को धक्का मारते हुए गड्ढे में पलट गई। जिसमें दबकर छोटे भाई श्यामधार की मौत हो गई। वही घायल दूसरा भाई एसडीओ रामसुधार घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। जबकि पिकप के अंदर दबे श्यामधार के शव को क्रेन के माध्यम से पिकअप से हटवाकर बाहर निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही चालक को राहगीरों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, एसओ अनिल कुमार पांडेय, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान अलीनगर सकलडीहा मार्ग लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




