Tragic Accident in Mugalsarai Cyclist Dies After Being Hit by Truck ट्रक से दबकर साइकिल सवार मजदूर की मौत, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Accident in Mugalsarai Cyclist Dies After Being Hit by Truck

ट्रक से दबकर साइकिल सवार मजदूर की मौत

Chandauli News - पीडीडीयू नगर के छितमपुर गांव में शनिवार को एक साइकिल सवार मजदूर रंगू चौहान की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। चालक मौके से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मुआवजे की मांग के लिए ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSun, 25 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक से दबकर साइकिल सवार मजदूर की मौत

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छितमपुर गांव के पास शनिवार की सुबह करीब 11 बजे ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार मजदूर कि मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। लेकिन बाद में ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण जाम खत्क किए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलीनगर थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी तिलकू चौहान का 40 वर्षीय पुत्र रंगू चौहान शनिवार की सुबह मजदूरी करने के लिए पीडीडीयू नगर जा रहा था।

वह छितमपुर गांव के समीप पहुंचा था तभी पीडीडीयू नगर की ओर से बालू गिराकर आ रहे खाली ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों सहित जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव बब्बू मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मौके से भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे से नाराज ग्रामीण शव रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा और सीओ राजीव सिसौदिया ने 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि परिजनों के खाते भेजने के आश्वासन पर जाम खत्म कराया। घटना के बाद मृतक की पत्नी चमेली और मां रेशमा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की दो पुत्रियां आंचल, गुड़िया और एक 13 साल का बेटा गोलू है। तिलकू अपने घर का कमाने वाला था। सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।