Tragic Accident Claims Life of Teacher Mamta Pandey in Bihar दर्शन कर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति बाल बाल बचे, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTragic Accident Claims Life of Teacher Mamta Pandey in Bihar

दर्शन कर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति बाल बाल बचे

Chandauli News - बलुआ थाना क्षेत्र की शिक्षिका ममता पाण्डेय की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। पति राकेश पाण्डेय बाल-बाल बच गए। ममता रविवार को दर्शन कर लौटते समय चांद डाक बंगला के पास टकरा गईं। अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 29 Sep 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
दर्शन कर लौट रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत, पति बाल बाल बचे

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के रामगढ़ के रहने वाली शिक्षिका 43 वर्सीय ममता पाण्डेय की रविवार को बिहार के चांद डाक बंगला के पास बाइक के आमने सामने टक्कर में मौत हो गयी । पति 45 वर्सीय राकेश पाण्डेय बाल बाल बच गये । मौत की सूचना पर परिजनों में हाहाकार मच गया । उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर हुआ। रामगढ़ निवासी सदानन्द पाण्डेय अवकाश प्राप्त अध्यापक है । इनकी बहू ममता पाण्डेय बिहार के इटही,जिला कैमूर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी । इनके पति भी प्राइवेट स्कूल मे अध्यापक है I रविवार को छुट्टी रहने पर घर आई थी ।

रविवार को ममता देवी अपने पति राकेश पाण्डेय के साथ बाइक से बिहार के मुंडेश्वरी धाम से दर्शन पूजन कर घर वापस आ रही थी । चांद डाक बंगला रोड पुल के पास आमने सामने बाइक की टक्कर में शिक्षिका की तत्काल मौत हो गयी । पति हेलमेट लगाने के कारण बाल बाल बच गये । पुलिस द्वारा पीएम की प्रक्रिया कर शव परिजनों को सौप दिया गया । शाम को शव रामगढ़ लाकर उनका अंतिम संस्कार बलुआ घाट पर देर रात तक किया गया । शिक्षिका की मौत से ससुर सदानन्द पाण्डेय,पति राकेश पाण्डेय, बड़ा पुत्र सत्यम,छोटा पुत्र सुंदरम का रोकर बुरा हाल रहा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।