जांच अभियान में दर्जनों वाहनों का चालान
Chandauli News - सकलडीहा में पिछले तीन दिन में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस ने सुरक्षा अभियान शुरू किया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने वाहनों की जांच करते हुए लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी।...

सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बीते तीन दिन में सड़क हादसा में सकलडीहा के दो युवकों की जान चली गयी थी। इसके बाद से पुलिस अभियान चलाकर इस पर कमी लाने में जुटी है। सोमवार की देर शाम कोतवाल हरिनारायण पटेल एसपी के निर्देश पर दो पहिया सहित अन्य वाहनों की जांच पड़ताल किया। इस दौरान लोगों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया गया। वाहन चालकों को कोहरा को देखते हुए फाग लाइट व धीमी गति से वाहन चलाने का निर्देश दिया। सकलडीहा कस्बा के नागेपुर निवासी अमित सोनी अपने मित्र सोनू के साथ शनिवार को बाइक से मुगलसराय जा रहा था। सरेसर गांव के समीप सड़क हादसे में अमित सोनी की मौत हो गयी। वही सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कसवड़ गांव निवासी अरविंद जायसवाल उर्फ लालू की इमिलिया गांव के समीप गैस लदी सिलेंडर वाहन से दबकर मौत होगयी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बबाल मचाया। आये दिन सड़क हादस में आये दिन हो रही मौत को लेकर एसपी ने संज्ञान में लिया है। कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल के दौरान बगैर हेलमेट, सीट बेल्ट नही लगाने व शराब पीकर वाहन चलाने वाले एक दर्जन से अधिक वाहन स्वामियों का चालान किया गया। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि कोहरा और ठंड को देखते हुए वाहन स्वामियों को जागरूक करते हुए यातायात के नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इस मौके पर कस्बा प्रभारी देव चौबे, धर्मदेव सिंह,राणा यादव, शिव कुमार बंटी सिंह सहित अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।