बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चला रहे 16 ट्रैक्टरों का चालान
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान 16 ट्रैक्टरों का चालान किया गया और रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। एक नाबालिग द्वारा ट्रैक्टर चलाने...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सुरक्षित यातायात के लिए एसपी के निर्देश पर जिला और यातायात पुलिस अभियान चला रही है। इस क्रम में बिना लाइसेंस वाहन चला रहे और रिफ्लेक्टर टेप न होने पर 16 ट्रैक्टरों का चालान कर दिया गया। वहीं वाहन चालकों को जागरूक करते हुए रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। जबकि एक नाबालिग द्वारा ट्रैक्टर चलाने पर वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात रघुराज की देखरेख में यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव और यातायात पुलिस टीम सर्दियों में कोहरे को कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने हेतु ट्रैक्टर-ट्राली समेत सभी व्यावसायिक वाहनों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने के साथ ही जागरूक किया जा रहा है। लाइसेंस न होने और नियमों का उल्ल्ंघन करने पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान के क्रम में रात में चलते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से आने वाले वाहनों को दिखाई नहीं देती है जिस कारण हादसे की आशंका अधिक हो जाती है। ऐसे में यातायात पुलिस 35 वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। वहीं 16 ट्रैक्टर वाहनो पर रिफ्लेक्टर टेप और ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर चालान किया गया। जबकि एक नाबालिग द्वारा ट्रैक्टर चलाने पर ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।