गैरजनपद के वाहनों पर रोक लगने से लगा जाम
Chandauli News - मंगलवार की सुबह, पड़ाव चौराहे पर पुलिस प्रशासन ने अचानक गैर जनपद के वाहनों पर वाराणसी जाने पर रोक लगा दी, जिससे चौराहे पर तीन घंटे तक जाम लग गया। वाहनों की आवाजाही पर रोक हटने के बाद लोगों ने राहत की...

पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ाव चौराहे पर मंगलवार की सुबह दस बजे पुलिस प्रशासन ने अचानक गैर जनपद के वाहनों पर वाराणसी जाने पर रोक लगा दी। इससे चौराहे पर जाम लग गया। इस दौरान चौराहे पर लगभग तीन घंटे तक लोग फंसे रहे। वहीं वाहनों की आवाजाही पर रोक हटने पर जांच हटने के बाद लोग राहत की सांस लिये। प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर वाराणसी में अक्सर जाम लग जा रहा है। वही भीड़ के दबाव बढ़ने पर पुलिस प्रशासन आयेदिन पड़ाव चौराहे पर वाहनों के वाराणसी जाने पर रोक लगा दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की सुबद दस बजे अचानक पड़ाव चौराहे पर गैर जनपद के वाहनों पर रोक लगा दी गई। इससे पड़ाव -पीडीडीयू नगर मार्ग, पड़ाव रामनगर मार्ग और पड़ाव बहादुरपुर मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। हालांकि तीन घंटे बाद वाहनों पर रोक हटने के बाद जांच हटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।