ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीबैंकों पर सोशल डिटेंस का उड़ रहा माखौल

बैंकों पर सोशल डिटेंस का उड़ रहा माखौल

बैंकों के बाहर बढ़ रही भीड़ सोशल डिस्टेंस का माहौल उड़ा रही है। पुलिस और बैंक कर्मचारियों के समझाने के बाद भी लोग समझ नहीं रहे है। बैंक के समीप रहने वाले व्यापारियों ने भीड़ से निजात दिलाने की मांग उठाया...

बैंकों पर सोशल डिटेंस का उड़ रहा माखौल
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 10 Apr 2020 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंकों के बाहर बढ़ रही भीड़ सोशल डिस्टेंस का माहौल उड़ा रही है। पुलिस और बैंक कर्मचारियों के समझाने के बाद भी लोग समझ नहीं रहे है। बैंक के समीप रहने वाले व्यापारियों ने भीड़ से निजात दिलाने की मांग उठाया है।

शासन द्वारा गरीबों को खाते में पांच सौ से एक हजार रूपया सहयोग राशि दी जा रही है। जिससे गरीब उक्त पैसे से जरूरत की समान खरीदकर परिवार की जिविका चला सकें। पैसा निकालने के लिये सुबह से शाम तक भीड़ बढ़ने लगी है। जो सोशल डिस्टेंस का माहौल उड़ा रहे है। सकलडीहा कस्बा के केजीबी, यूबीआई और चतुर्भुजपुर में स्टेट और केजीबी की शाखा पर महिलाएं खड़ी रहती है। व्यापारी नेता प्रवीन जायसवाल, संतोष चौरसिया भीड़ से राहत दिलाने की मांग किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें