ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीकर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से बेपटरी होने लगी बिजली व्यवस्था

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से बेपटरी होने लगी बिजली व्यवस्था

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता अपनी विभिन्न पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी...

कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से बेपटरी होने लगी बिजली व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीFri, 02 Dec 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता

अपनी विभिन्न पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं के कार्य बहिष्कार से अब जिले की बिजली व्यवस्था बेपटरी होने लगी है। जिले में कहीं भी फाल्ट होने पर कर्मचारी जल्दी पहुंच नहीं रहे हैं। इससे लोगों को अब समस्याएं होने लगी है। बिलारीडीह उपकेंद्र की आपूर्ति बुधवार की रात करीब एक बजे से ही ठप हो गई है। वहीं कर्मचारी और अभियंताओं का कार्य बहिष्कार गुरुवार को तीसरे दिन भी गोधना स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जारी रहा। जिले के विभिन्न उपकेंद्रों पर प्रदर्शन कर मांगों को पूरा कराने के लिए आवाज बुलंद की। कहा कि जब तक मांगों पर गंभीरता से विचार कर उसपर अमल नहीं होगा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

बिजली कर्मचारी निजीकरण, पदोन्नति, नियमित करने सहित 15 सूत्री मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। कर्मचारियों के बहिष्कार से जिले के बिलारीडीह, भूपौली सहित लगभग तीन दर्जन गावों में आपूर्ति प्रभावित होने लगी है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अभियंता संघ के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली विभाग में घाटे के लिए कर्मचारी नहीं विद्युत निगम प्रबन्धन की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं जिम्मेदार हैं। इसका ठीकरा कर्मचारियों के सिर पर फोड़ा जा रहा है। कर्मचारी तो एक ऐसा कर्मी है जो निगम की जनोपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि 1985 से सरकार की वित्तीय योजनाएं जिनकी भरपाई किसी भी सरकारों की ओर से अब तक नही की गई। जो आज निगम प्रबन्धन के लिए आर्थिक बोझ बन गए है। इसका खामियाजा कर्मचारियों पर थोपा जा रहा है। इस मौके पर मनोज कुमार सिह, घनश्याम, प्रमोद राम, मनोज कश्यप, दलसिंगार यादव, सतीश यादव, मनोज कुमार गुप्ता, दीपक सिंह, चन्दन प्रसाद, मुकेश कुमार, मेंहदी, अखिलेश, राहुल सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता मिथिलेश बिंद तथा संचालन अमर सिंह पटेल ने की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें