रोपनी बाधित होने पर किसानों ने दिया धरना
चकिया विकासखंड के विठवल कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किसानों ने गुरुवार की दोपहर धनावल रजवाहा नहर का पानी टेल तक पहुंचाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ...
चकिया विकासखंड के विठवल कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में किसानों ने गुरुवार की दोपहर धनावल रजवाहा नहर का पानी टेल तक पहुंचाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और सिंचाई विभाग के एसडीओ ने किसानों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन किसान एक्सईएन को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। काफी देर बाद पहुंचे एक्सईएन ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया। |
आक्रोशित किसानों ने बताया कि धनावल रजवाहा से भावपुर कुर्थिया, धनावल, विठवल, कर्मा, नरहरपुर, चुप्पेपुर गांव के खेतों की सिंचाई होती है। सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक टेल तक पानी नहीं पहुंचा। आरोप लगाया कि लापरवाह अधिकारियों कर्मचारियों के कारण गौरी माइनर, सोता बसनिया माइनर,विठवल माइनर का पिछले पांच साल से सफाई नहीं किया गया। इससे पानी नहीं मिल रहा और धान की रोपनी बाधित है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार फूलचंद यादव, एसडीओ सिंचाई पारसनाथ और अपराजिता सिंह ने आक्रोशित किसानों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान एक्सईएन सुरेश चंद्र आजाद को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। घंटों बाद पहुंचे एक्सईएन सुरेश चंद्र आजाद को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। एक्सईएन ने कहा जल्द ही धनावल रजवाहा नहर में टेल तक पानी पहुंचाने के साथ ही अन्य नहरों की सिल्ट की सफाई करा दी जाएगी। इस दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष शेषनाथ, चकिया तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल,देशराज सिंह, मीना सिंह ,रामकृत, रामधनी, अमरदेव मौर्य, व्यास जी, राधे मास्टर, छोटू, राजेश मौर्या ,रोहित, नंदलाल, सुरज ,अजय मौर्या, बच्चे लाल, राकेश आदि मौजूद रहे।
