ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश चंदौलीसही समय पर उठाया साहसिक कदम

सही समय पर उठाया साहसिक कदम

जिले के लोग मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन जब अपने बिस्तरों पर सो रहे थे। वहीं वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसकर गुलाब कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एक-एक हजार किलो का बम बरसाकर उसे...

सही समय पर उठाया साहसिक कदम
हिन्दुस्तान टीम,चंदौलीWed, 27 Feb 2019 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले के लोग मंगलवार की सुबह करीब साढ़े तीन जब अपने बिस्तरों पर सो रहे थे। वहीं वायुसेना के जवान पाकिस्तान में घुसकर गुलाब कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एक-एक हजार किलो का बम बरसाकर उसे नेस्तनाबूत कर रहे थे। सुबह जब देशवासी बिस्तर छोड़कर उठे, तो जानकारी मिलते ही खुशी से उछल पड़े। चहुंओर जश्न का मौहाल कामय हो गया। हिन्दुस्तान टीम ने पूर्व सैनिक, युवा, छात्र व आमजन ने वार्ता की। सभी ने एक स्वर में पाकिस्तान में फलफूल रहे आतंकवाद को नेस्तनाबूत करने की बात कही। वायुसेना ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह हमला सिर्फ भारत देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए बड़ी बात है। भारत ने पाकिस्तान से नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ हमला किया है। पाकिस्तान भी आतंकियों से पस्त हो गया था। ... डॉ. तरुण कुमार, प्रोफेसर, राजनीति शास्त्र, एलबीएस पीजी कॉलेजहमले के बाद पाकिस्तान भी कोई कदम उठा सकता है, लेकिन देश की सेना इसके लिए पूरी तैयार है। हमारी सेना पाकिस्तान की सेना पर भारी है। पाकिस्तान को कई बार सबूत दिया गया पर वो माना नहीं। इस बार भारत ने पुख्ता सबूत जुटाकर हमला किया है। ... डॉ. दीनबंधु तिवारी, प्रोफेसर, सामाजिक शास्त्र, एलबीएस पीजी कॉलेज। पाकिस्तान के सीमा में घुसकर जवानों ने यह हमला किया है। उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। यह बहुत जरूरी रहा। अभी तो मात्र 200 आतंकियों की जान गई है। कम से कम चार हजार लाशें गिरानी होगी। तब जाकर पाकिस्तान अपनी औकात में आण्गा। ... शशिप्रकाश यादव, स्नातक छात्र।प्रधानमंत्री ने एक सिर के बदले दस सिर लाने की बात कही थी। अब वक्त आ गया है कि एक सिर के बदले देशवासियों को कम से कम 40 सिर चाहिए। पाकिस्तान के आतंकियों की कमर तोड़ देनी चाहिए। ... सूरज कुमार, स्नातक छात्र। सिर्फ एक हमला ही काफी नहीं है। इसे निरंतर जारी रखना चाहिए। पुलवामा में एक साथ 43 जवान शहीद हो गये। पूरा देश हिल गया। ऐसे में जरूरी है कि पाकिस्तान जो आतंकियों को पनाह देता है उसे पूरी तरह से नक्शा से गायब कर दिया जाए। .. पूजा यादव, स्नातक छात्रा। पाकिस्तान बराबर पीछे से हमला करता आ रहा है। देशवासियों को काफी नुकसान हुआ है। अब पानी सिर से ऊपर उठ चुका है। वायु सेना ने हमला कर यह साबित कर दिया है कि वह दुश्मान की सीमा में घुसकर बदला लेने की क्षमता रखता है। ... प्रतिमा, परास्नातक छात्रा। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चहुंओर घेराबंदी कर उसे अलग थलग कर दिया। उसका पानी रोकने के साथ ही सीमा पर लगने वाला टैक्स बढ़ा कर उसकी कमर तोड़ दी। अब वायु सेना के जवानों ने उसपर हमला कर शहीद वीर जवानों का बदला ले लिया। ... मंजीता, छात्रा बीएड संकाय। देशवासियों के लिए गर्व की बात है। जिस दिन का सबको इंतजार था, आज वह देखने को मिला। तड़के सुबह वायुसेना के जवानों ने हमला कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। यह कार्रवाई आतंकियों व उनके आकाओं के लिए करारा सबक है। ... अरविंद शर्मा। भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधरा। पुलवामा में आतंकी हमला कर देश के 45 जवानों को एक साथ मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही पूरा देश बदले की भावना मे जल रहा था। अब थोड़ा सकून मिला है। ... ओमकार मेहता। प्रधानमंत्री ने जो बोला वह करके दिखा दिया। घटना के बाद ही प्रधानमंत्री ने बोला था, कि जो आग आपके दिलों में धधक रहीं है, वही आग मेरे दिल में है। उन्होंने सेना को समय, दिन निर्धारित कर हमला करने की छुट दे दी थी। आज जवानों ने बदला ले लिया। ... डॉ. सीके शर्मा। भारत की धरती वीरो से भरी है। अभी तो सिर्फ सेना का एक नमूना था। इसके बाद भी पाकिस्तान नहीं माना, तो उसको नक्शे से दूर कर दिया जायेगा। इसके लिए हमारी पूरी सेना तैयार बैठी है। सेना के जवानों को अब आर पार की लड़ाई छेड़ देनी चाहिए। ... टोनी, चाय विक्रेता। घटना के बाद से देश के जवानों का मनोबल गिरा हुआ था। आज के घटना के बाद से जवानों का मनोबल ऊंचा हो गया है। इसके साथ ही देशवासी भी आज अपने आप में गर्व महसूस कर रहे है। पाकिस्तान के आतंकियों पर बराबर हमला करने की जरूरत है। ... सुजीत अग्रवाल। जवानों पर हर बार राजनीतिक पक्ष भारी हो जा रहा था। प्रधानमंत्री को छूट देते ही सेना के जवान पूरे जोश में आ गये। पठानकोठ, उरी में घटना के बाद ही हमला कर देना चाहिए था। यूएनओ ने वर्ष 1948 में गुलाम कश्मीर को कब्जे में ले लेने का आदेश दिया था, लेकिन उस समय ऐसा नहीं हुआ। अब वही दाद में खाज का काम कर रहा है। ... सतीश मिश्रा, सेवानिवृत्त विंग कमांडर। (फोटो नंबर : 24)पाकिस्तान से हर मामले मे भारत की सेना मजबूत है। लगातर आतंकी हमले के बाद भी चुप हो जाने से आतंकियों का मन बढ़ गया था। वायु सेना के जवानों ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया है। इससे जहां आतंकियों की कमर टूट गई है। वहीं पाकिस्तान की औकात भी समझ में आ गई होंगी। ... कैप्टन एसएन गुप्ता, सचिव, पूर्व सैनिक कल्याण परिषद चंदौली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें